कैसरगंज (बहराइच)। तहसील कैसरगंज मुख्यालय पर स्थित सीएचसी अस्पताल का जिलाधिकारी शंभू कुमार ने औचक निरीक्षण किया। सीएससी प्रभारी डॉ एन के सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अस्पताल की व्यवस्था पर नाराजगी प्रकट की। उन्होंने अस्पताल के सभी अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुपालन में कोताही न बरतने का निर्देश दिया। इसके अलावा अस्पताल परिसर में साफ सफाई और डिलीवरी पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया साथ साथ अस्पताल संबंधी सभी कार्यवाही रजिस्टर एवं अभिलेखों की दुरुस्ती करण पर भी जोर देते हुए सीएससी अधीक्षक को निर्देशित किया। इस मौके पर महेश कुमार कैथल उप जिलाधिकारी कैसरगंज, डॉ वीके सिंह, डॉक्टर शिशिर,डॉक्टर काजमी, डॉ पायल,डॉक्टर बीडी वर्मा, डॉक्टर रागिनी, प्रदीप यादव सहित सीएचसी कर्मी मौजूद रहे|
0 टिप्पणियाँ