शाहाबाद/हरदोई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश व जिलाध्यक्ष आशीष सिंह के निर्देशन में दूसरे दिन जिला उपाध्यक्ष अज़ीमुश्शान सोमवंशी के नेतृत्व में विधानसभा शाहाबाद क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में किसान पदयात्रा निकाल किसानों को जागरूक किया गया। किसान पदयात्रा का शुभारंभ ग्राम आगमपुर से हुआ जो ग्राम सहोरा व शाहबाद होते हुए मीरपुर गन्नू गांव पहुंची। इस अवसर पर पार्टी के हरदोई काँग्रेस कमेटी कर जिला डाॅ० अज़ीमुश्शान ने भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा जबरदस्ती थोपे जा रहे बिल काला क़ानून बताते हुए कहा कि किसानों के सम्मान में काँग्रेस पार्टी के समस्त कार्यकर्ता व पदाधिकारी मैदान में है। उन्होंने कहा भाजपा सरकार तीनों काले कानून निरस्त करें और किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देते हुए सभी कृषि यंत्रों पर जीएसटी समाप्त करे साथ प्रत्येक गांव-गांव गौशालाओं का निर्माण होना चाहिए ताकि किसानों को फसल की रखवाली के लिए रात रात भर जागना न पड़े। मिलों पर बाकी गन्ने का भुगतान हो और नवीन समर्थन मूल्य 4 सौ रूपये प्रति कुंतल होना चाहिए। जिला सचिव अनोखेलाल राजपूत ने कहा किसान की फसल की लागत कई गुना बढ़ गई है मगर उनको फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है किसान अपनी फसल को औने पौने दाम पर बेचने को मजबूर है फायदा बिचौलियों को मिल रहा है। ब्लॉक अध्यक्ष नितेश यादव ने कहा आज उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा कर्जदार राज्य बन गया है। गांव भ्रमण के उपरांत सभी पदाधिकारियों ने संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माला अर्पण कर यात्रा का समापन किया गया। इस पदयात्रा में नगर अध्यक्ष मानसिंह,ब्लॉक अध्यक्ष निकेश यादव, टोडरपुर ब्लाक अध्यक्ष सत्तार खां ,सुल्तान खान, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गुलजार अहमद, गौतम बाबा आदि उपस्थिति रहे।
0 टिप्पणियाँ