तेज रफ्तार से आ ट्रक डीसीएम में भिड़ंत एक की मौत, दो घायल

तेज रफ्तार से आ ट्रक डीसीएम में भिड़ंत एक की मौत, दो घायल



रामनगर बाराबंकी:कोतवाली रामनगर अंतर्गत लखनऊ गोंडा बहराइच हाईवे पर दुर्गापुर मोड़ के समीप जरवल रोड की ओर से आ रही डीसीएम up 41at 2741की सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक up78t5871से जोरदार टक्कर हो गई।इस दुर्घटना में गाड़ियों के केबिन टूटकर पीछे चिपक गए जिसमें फंसे डीसीएम चालक व क्लीनर को मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा बाहर निकाल कर एंबुलेंस से सीएचसी रामनगर भेजा गया।इस बारे में स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद चिकित्सक एस के राय ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दोनों चालकों प्रदुम्न कुमार पुत्र राजेश कुमार उम्र 22 वर्ष निवासी बसंतपुर मसौली व मो0इमरान उर्फ मुन्ना पुत्र बुद्धू उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम अमोली कला को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।क्लीनर लियाकत अली उर्फ भूरे पुत्र अकबरअली 20 वर्ष की इस भीषण दुर्घटना में मौके पर ही मृत्यु हो गई।वहीं घटनास्थल पर पुलिस टीम के साथ मौजद उप निरीक्षक द्वारा आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद आवश्यक कार्यवाही की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ