पलियाकलां-खीरी:पानीपत से गौरीफंटा बॉर्डर होते हुए नेपाल के शहर धनगढ़ी में इंटरलॉक ईटों को लेकर जा रहा एक ट्रक अचानक गौरीफंटा बॉर्डर पर पलट गया। दुर्घटना के दौरान ट्रक का चालक ट्रक के नीचे फंस गया जिसे आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
भारत नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर होते हुए नेपाल के शहर धनगढ़ी के लिए विभिन्न खाद्य पदार्थो सहित अन्य चीजों से भरे वाहनों का आवागमन होता रहता है। बुधवार को पानीपत से गौरीफंटा बॉर्डर होते हुए नेपाल के शहर धनगढ़ी में इंटरलॉक ईटें लेकर जा रहा एक ट्रक गौरीफंटा बॉर्डर पर पलट गया। दुर्घटना के दौरान चालक उसके नीचे दब गया जिसे आसपास के लोगों ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। गनीमत रही कि चालक बड़े हादसे का शिकार नहीं हुआ। ट्रक के पलटने के बाद कुछ समय तक बॉर्डर पर हड़कंप की स्थिति बनी रही। लोगों ने छुटपुट घायल ड्राइवर को हॉस्पिटल में पहुंचा कर उसका इलाज कराया। जिसके बाद उसकी हालत ठीक होनी बताई गई।
0 टिप्पणियाँ