कूढा डालने गई युवती से दुष्कर्म का प्रयास,विरोध करने पर युवती से मारपीट, फिर...

कूढा डालने गई युवती से दुष्कर्म का प्रयास,विरोध करने पर युवती से मारपीट, फिर...




कासगंज । जनपद के थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम लोगपुर में 21 वर्षीय युवती के साथ जबरन दुराचार का प्रयास करने का मामला सामने आया है। युवती की चीखपुकार पर आवाज पर जुटे ग्रामीणों की आवाज सुनकर हवस के भूखे भेडिये युवती की मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये। पीडिता की तहरीर पर इलाका पुलिस ने तीनो युवको के खिलाफ मामला दर्ज कर चिकित्सीय परीक्षण के लिए सीएचसी सिढपुरा पर भेज दिया है। दुष्कर्म के प्रयास की घटना 26 दिसंबर सुबह लगभग साढे नौ बजे की सिढपुरा थाना क्षेत्र के गांव लौंगपुर की है। दुष्कर्म के प्रयास से बची युवती के मुताबिक वह अपने घर से झाड़ू पोछा करके कूड़ा डालने घर से थोड़ी दूर केले के बाग तरफ गई थी I वहां पहले से ही गांव के कुछ लोग घात लगाए हुए बैठे थे I जैसे युवती करीब पहुंची तो गाँव के ही तीन लोग युवती का मुंह बंद करके केले के बाग में खींच कर गिरा लिया और उसके साथ नोच खसोट करते हुए दुराचार का प्रयास किया गया I जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करते हुए युवती के कपडे फाड़ दिए और दुराचार की घटना को अंजाम देने का पूर्ण प्रयास किया।किसी भी तरह से युवती का मुंह खुल गया और चीख-पुकार कर दी I चीख पुकार सुनकर गांव के लोग खेत की तरफ दौड़ लिये उक्त लोग ग्रामीणों को आता देखकर मौके से भाग गए I घटना की सूचना परिजनों को मिली परिजनों ने डायल 112 पर कॉल किया लेकिन पुलिस देरी के पहुंचने के कारण परिजन और ग्रामीण लड़की के फटे कपड़ों को शॉल से ढककर थाना सिढ़पुरा ले आये थानाध्यक्ष सतेंद्रपाल सिंह ने तहरीर लेते ही युवती को चिकित्सीय परीक्षण के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिढ़पुरा भेज दिया I जहां युवती का चिकित्सीय परीक्षण होने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ