जमुनहा-श्रावस्ती। विकास खण्ड जमुनहा के विद्युत उपकेंद्र उरलेहवा पर विभाग द्वारा चलाए जा रहे विद्युत समाधान शिविर के तहत रविवार को विषेश शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बकाया जमा करने के साथ उपभोक्ताओं की शिकायतों का भी निस्तारण किया जा रहा था। बार-बार चेतावनी के बावजूद बकाया जमा न करने वाले दर्जनों उपभोक्ताओं के कनेक्शन पहले ही विच्छेदित किये जा चुके है।
विद्युत विभाग के जेई अनिल कुमार गुप्ता की अगुवाई में टीम ने शिविर के माध्यम से मात्र 10 हजार रुपये की वसूली की, कड़ाके की ठंड के चलते शिविर में कम ही लोग पहुँचे। वही कुछ बिजली बिलों में सुधार करने के साथ हीं विद्युत मीटर के शिकायतों का भी निदान किया गया। इस सन्दर्भ में जेई ने बताया कि जिनके कनेक्शन काटे गए हैं, दोबारा बिना भुगतान किए उनके कनेक्शन को दोबारा जोड़ने वाले के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा। इस दौरान टीजीटू राजकुमार पाल, दिलीप, बबलू व रक्षाराम आदि कई लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ