अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग से इटहुआ सम्पर्क मार्ग का हुआ उद्घाटन

अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग से इटहुआ सम्पर्क मार्ग का हुआ उद्घाटन



रामसनेहीघाट,बाराबंकी।साढ़ेसाती सत्तरह लाख की लागत से निर्मित राष्ट्रीय राजमार्ग से इटहुआ जाने वाले सम्पर्क मार्ग का उदघाटन जिला पंचायत की सदस्य श्रीमती कुसुमलता वर्मा ने किया।

   इस अवसर पर उन्होने कहा कि बहुत जल्द ही यह ग्राम पंचायत नगर पंचायत का हिस्सा बनने जा रही है, इसके लिए क्षेत्र के ऊर्जावान विधायक श्री सतीश चन्द्र शर्मा व आप सभी को बहुत बहुत बधाई देती हूँ और विश्वास दिलाती हूँ कि आने वाले समय में नगर पंचायत बनते ही शहरी क्षेत्रो में मिलने वाली सुविधाएँ जैसे बिजली, पानी आदि चौबीसों घण्टे आप सभी लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगी! इस मौके पर उपस्थिति उनके प्रतिनिधि जवाहर लाल वर्मा ने बताया कि इस सम्पर्क मार्ग के बन जाने से इटहुआ में रहने वाले हजारों लोगों का आवागमन सुरक्षित व सुगम होगा।

इस अवसर पर नेताइन बुधना निषाद, जय प्रकाश निषाद, कंधई लाल, अमर सिंह, सुन्दर लाल, ओम प्रकाश, राम नरेश, अजय वर्मा(पूर्व प्रधान), सुखराम प्रधान, राधेश्याम यादव, राम प्रकाश रावत सहित तमाम महिलाए व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ