रामनगर बाराबंकी:तहसील क्षेत्र के अंतर्गत क्षेत्रीय विधायक शरद कुमार अवस्थी की उपस्थिति में शीत लहर से बचाव हेतु सरकार द्वारा प्राप्त कंबलो में से ग्राम सिसौड़ा मे 60 कंबल व ग्राम बड़नपुर के डिपो में 50 जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया। इस मौके पर हंश कुमार गुड्डू, राजेश अवस्थी , ग्राम प्रधान गणेशपुर प्रवीण अवस्थी ,ग्राम प्रधान राकेश वर्मा, व नानमून शुक्ला, ग्राम प्रधान सिसौडा, राजेश शुक्ल सहित ग्राम वासी उपस्थित रहे। तहसीलदार रामनगर रामदेव निषाद ने बताया कि कंबल वितरण में सहयोग हेतु राजस्व टीम के राजस्व निरीक्षक हर्षित पांडे, लेखपाल विकास ,राम सुफल, अविनाश, नूर मोहम्मद भी उपस्थित रहे। सभी राजस्व गांवो में लेखपालों के माध्यम से भी कंबल का वितरण किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ