ताखा । कस्बा ऊसराहार में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के फील्ड ऑफिसर हरेंद्र सिंह यादव का विदाई समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ
ब्रांच मैनेजर अमित सिंह ने शॉल भेंट की व लोगों ने हरेंद्र सिंह को फूल मालाओं से लाद दिया। विदाई समारोह में शामिल हुए लोगों के अनुसार हरेंद्र सिंह यादव मृदुभाषी व्यवहार कुशल, ईमानदार ऑफिसर रहे हैं उनका कार्यकाल लगभग सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया उसराहार में 2 वर्ष तक रहा है व अब स्थानांतरण इटावा की मुख्य ब्रांच में हुआ है स्थानीय लोगों ने उनके निरंतर आगे बढ़ने के लिए उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की है । विदाई समारोह में
ब्रांच मैनेजर अमित सिंह अतुल कुमार सक्सेना ,सुनील यादव केशव सेना जिला मंत्री इटावा, विनोद वर्मा, सुधीर कौशल जिला संगठन मंत्री केशव सेना इटावा ,प्रमोद कुमार, मिथिलेश चक, फजले आलम, राशिद खान, और राम जी आदि लोग शामिल रहे ।
0 टिप्पणियाँ