सम्पूर्ण समाधान दिवस :डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

सम्पूर्ण समाधान दिवस :डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस



लखीमपुर खीरी: मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील मितौली के सभागार में आयोजित हुआ। इस दौरान मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक विजय ढुल मौजूद रहे। 

जिला अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाय और शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय। उन्होनें फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तायुक्त ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होनें कहा कि शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाय।

पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने जन शिकायतों की सुनवाई मौके पर जाकर शिकायतों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 31 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये गये,जिसमें 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व 23, पुलिस 05, चकबंदी 02 एवं आपूर्ति का 01 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। जिन्हें पृष्ठाकिंत कर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण हेतु उपलब्ध करा दिया गया। 

संपूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ अरविंद सिंह, एसडीएम दिग्विजय कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी शीतांशु कुमार, डीसी मनरेगा राजनाथ भगत, डीडी कृषि डॉ० योगेश प्रताप सिंह, डीएसओ विजय प्रताप सिंह, डीपीआरओ मनोज यादव, सहायक निदेशक सूचना रत्नेश चंद्र, बीडीओ चंदन देव पांडेय, देवेंद्र सिंह, अमित सिंह सहित अन्य ज़िला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ