ज्ञानेंद्र सचान फिर बने आरएसएस के संघ चालक, बुधवार को लंबी मीटिंग के बाद पदाधिकारियों के नाम फाइनल

ज्ञानेंद्र सचान फिर बने आरएसएस के संघ चालक, बुधवार को लंबी मीटिंग के बाद पदाधिकारियों के नाम फाइनल



ब्यूरो कार्यालय (कानपुर):राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कानपुर प्रांत की कमेटी में ज्ञानेंद्र सचान को फिर से संघ चालक बनाया गया है। वीरेंद्र चतुर्वेदी को सह संघ चालक, अनिल श्रीवास्तव को कार्यवाह और भवानी भीख तिवारी को सह कार्यवाह बनाया गया है। दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय में बुधवार को लंबी मीटिंग के बाद सभी पदाधिकारी सर्वसम्मति से चुने गए।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (कानपुर प्रांत) के अंतर्गत कानपुर, कानपुर देहात, फतेहपुर, झांसी, ललितपुर, उरई, चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज जनपद आते हैं। दो दिन पहले कानपुर विभाग की नई टीम का गठन किया गया था। बुधवार को प्रांत की नई टीम गठित की गई।

 दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय में बुधवार को मीटिंग में सर्वसम्मति से ज्ञानेंद्र सचान को प्रांत का संघ चालक नियुक्त किया गया। प्रांत बौद्धिक प्रमुख गौरांग दीक्षित, प्रांत सेवा प्रमुख अरुण सिंह, प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. अनुपम, प्रांत शारीरिक प्रमुख ओंकार अवस्थी, प्रांत संपर्क प्रमुख डॉ. घनश्याम अग्निहोत्री और प्रांत प्रचारक राम जी के नाम तय किए गए। 

नई कमेटी में अमीर सिंह यादव व राजेश यादव को सह शारीरिक प्रमुख, डॉ. अमर नाथ दुबे को सह बौद्धिक प्रमुख, डॉ. अरुण कुमार सिंह को सेवा प्रमुख, अरुण प्रताप सिंह और जमुना प्रसाद गुप्ता को सह सेवा प्रमुख, प्रहलाद खंडेलवाल को व्यवस्था प्रमुख, लीलाधर और विकास गुप्ता को सह व्यवस्था प्रमुख, रवींद्र निगम को कुटुंब प्रबोधन प्रमुख, रामकेश को सह संपर्क प्रमुख व अरविद मेहरोत्रा को विशेष संपर्क का दायित्व दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ