बीएन प्रसाद पॉलीक्लिनिक में निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

बीएन प्रसाद पॉलीक्लिनिक में निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन


 


बलरामपुर। लोगों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है निशुल्क चिकित्सा शिविर चला कर लोगों के स्वास्थ्य लाभ के लिए उन्हें निशुल्क दवा वितरण किया जाना बहुत बड़ा सराहनीय कदम है यह बातें रविवार को मोहल्ला बलुहा में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में शुभारंभ के दौरान नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि शाबान अली ने कही। मोहल्ला बलुहा में संचालित बीएन प्रसाद पॉलीक्लिनिक में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि शाबान अली ने संबोधित करते हुए कहा कि क्लीनिक द्वारा यह कार्य किया जा रहा है जिससे उन लोगों को भी लाभ मिलेगा जो दवा नहीं करा सकते हैं।


विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला महामंत्री बृजेंद्र तिवारी ने कहा कि शिविर के माध्यम से काफी लोगों को चिकित्सीय परीक्षण करके उन्हें निशुल्क दवा वितरित किया जा रहा है। उन्होंने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो चिकित्सक इस कार्य में लगे हैं उन्हें मै कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं। कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व प्रबंधक आनंद उपमन्यु ने करते हुए कहा कि अभी तक करीब 300 मरीजों का चिकित्सीय परीक्षण करके उन्हें दवा वितरित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रयास है कि हर ब्लॉको में कैंप लगाकर लोगों को इसका लाभ दिलाया जाए। कैंप में जनरल फिजीशियन डॉ कौशल किशोर शुक्ला नेत्र विशेषज्ञ डॉ अनुज स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मृदुला श्रीवास्तव ने मरीजों का परीक्षण करके उन्हें दवा वितरित किया। कार्यक्रम में नामित सभासद रामप्यारे कश्यप कृष्ण कुमार तिवारी रवि मिश्रा सलामत जब्बर ध्रुव जी कुलदीप विश्वकर्मा सनी आदि का सराहनीय योगदान रहा।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ