रूपइडीहा(बहराइच)। ब्लॉक नवाबगंज अंतर्गत गनेशपुर सोरहिया गांव के रहने वाले इतवारी (58) पुत्र महावीर निवासी गनेशपुर सोरहिया की बीती रात घर में आग लगने से जलकर मौत हो गई। बताते चलें कि इतवारी रात में घर में सोए थे अचानक रात में अज्ञात कारणों से जहां मवेशी बंधे हुए थे उसमें आग लग गई। आग की जानकारी मिलने पर यह मवेशियों को निकाल कर बाहर करने के लिए गए तभी मड़हा इन के ऊपर गिर गया जिससे पहने कपड़ों में आग लग गयी और जलने से मौत हो गयी।
मौके पर नायब तहसीलदार विनीत कुमार सिंह ने पशुधन बीमा, किसान बीमा दिलवाने की बात कही है। स्थानीय लेखपाल कमलेश त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, उप निरीक्षक विजय कुमार गुप्ता, मौके पर मौजूद रहे। घर में लगी आग के कारण दो गाय, एक बछिया, और एक बछवा, भी जल गए जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई इतवारी पुत्र महावीर मृतक के एक बेटा और दो बेटियां थी। पत्नी रामकली सहित परिवारी जनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है ।
0 टिप्पणियाँ