अयोध्या। वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुके नोबेल कोरोनावायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जनपद पुलिस ने कोविड-19 आ निर्देशों के अनुपालन में कढ़ाई शुरू कर दी है। दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। रविवार को
जनपद में बिना मास्क के बाहर घूमने वालो 659 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई।
जनपद पुलिस कार्यालय की ओर से बताया गया कि कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए बिना मास्क के घरों के बाहर निकलना प्रतिबंधित है। चेकिंग के दौरान बिना मास्क के बाहर घूमते हुए पकड़े जाने पर 659 व्यक्तियों के विरूद्व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। जिसमें जिसमें कोतवाली नगर ने 217, कैंट ने 79, अयोध्या कोतवाली ने 21, आरजेबी थाने ने 08, महिला थाना ने 32,पूराकलंदर पुलिस ने 20,गोसाईगंज ने 10, महाराजगंज ने 21,रौनाही ने 38,बीकापुर ने 16, हैदरगंज ने 16, तारुन थाने ने 07, इनायतनगर ने 24, कुमारगंज ने 31, खंडासा ने 13, रुदौली ने 50, मवई ने 29, पटरंगा ने 27 ब्यक्तियों के विरूद्व महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। सभी से अपील की जा रही है कि कोरोना वायरस की लड़ाई में बचाव ही सबसे बड़ा हथियार है। अगर हम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाकर जरूरत में ही घरों से निकले तो इस वायरस से बचा जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ