कैसरगंज (बहराइच)। तहसील सभागार कैसरगंंज में आयोजित मेगा कम्बल वितरण शिविर के दौरान मुख्य अतिथि सुुबे के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने उप जिलाधिकारी महेश कुमार कैथल के साथ तहसील कैसरगंज अन्तर्गत लगभग 50 ग्रामों के 592 निर्धन, असहाय व निराश्रितों को कड़ाके की ठण्ड से राहत दिलाये जाने के उद्देश्य से कम्बल का वितरण किया। इस अवसर पर तहसीलदार शिवप्रसाद, विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा, पीआरओ कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुबेद वर्मा, शिवसहाय सिंह, राम राज वर्मा, गजेन्द्र सिंह, बुद्धिसागर गुप्ता, मीडिया प्रभारी नीरज श्रीवास्तव,सत्यम सोनी, राम सतीश वर्मा, बड़कऊ सिंह, कौशलेन्द्र चैधरी, पवन वर्मा, ओम प्रकाश अवस्थी, मानिक चन्द्र वर्मा, शिवानंद सिंह, मनोज अवस्थी सहित अन्य क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में लाभार्थी स्त्री पुरूष मौजूद रहे।तहसील सभागार कैसरगंज में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने उप जिलाधिकारी व अन्य अतिथियों के साथ ग्राम देवलखा, कड़सर बिटौरा, बरखुरद्वारापुर, हतिन्सा शम्सपुर, वैराकाज़ी, एनी हतिन्सी, कहरई, तवकलपुर, बुढ़ानपुर, पवही, सलहुआ, नत्थनपुर, मरौठी, हसना बुलई, गोडहिया नं.-3, शाहपुर रसूलपुर, साथा, बदरौली, कुड़ासर, भकला, फतेहपुर, बिसैंधा, अकबरपुर खुर्द, ढड़ैला, विजयपुर, सैदापुर, कटेहरी खुर्द, चकपिहानी, कसेहरी बुज़ुर्ग, गाज़ीपुर, बघैय्या, चुलम्भा, रूकनापुर कला, नौगोईया, पवनी, पवना, डिहवा शेर बहादुर सिंह, जमालुद्दीनपुर, जतौरा, हिशामपुर, गण्डारा, कपूरपुर, गोडहिया नं.-4, मतरेपुर, अकेहरा, हैदरपुर नौबस्ता, गोड़री चन्दन, रेवली व मीरपुर चिरवा के 592 निर्धन, असहाय व निराश्रितों को कम्बल का वितरण किया।इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने कहा कि निर्धन, असहाय, निराश्रित व कमजोर लोगों को त्वरित राहत पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर रैन बसेरों, अलाव व कम्बल की व्यवस्था करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि गाॅव, गरीब व किसान सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। श्री वर्मा ने कहा कि देश के मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के ईमानदार नेतृत्व के कारण आज समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी उसका पूरा हक मिल रहा है।सहकारिता मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाएं चाहे वह कम्बल वितरण का कार्य हो, चाहे गैस सिलेण्डर हो या सड़क, पानी, बिजली जैसे सभी कार्य आपके पैसे से ही किये जाते हैं। यहाॅ पर मौजूद लोगों को कम्बल का वितरण कर आप लोगों पर किसी प्रकार का उपकार नहीं किया जा रहा है। बल्कि यह आप लोगों का अधिकार है। जिसे पहुॅचाने का मात्र माध्यम मैं बना हूॅ। उन्होंने समाज के सक्षम लोगों से भी ऐसे पुनीत कार्य में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। श्री वर्मा ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के सिद्धान्त पर सरकार कार्य कर रही है।
0 टिप्पणियाँ