जनपद के 56 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के आवास की प्रथम किस्त दी गयीः-डीएम

जनपद के 56 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के आवास की प्रथम किस्त दी गयीः-डीएम



हरदोई। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि बुनियादी सुविधा मकान न होने वाले जनपद के 56 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के आवास की प्रथम किस्त मुख्यमंत्री जी ने ऑनलाइन लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित की। प्रथम किस्त के रूप में प्रत्येक लाभार्थी को रू0 40,000/-की राशि हस्तांतरित की गयी है। इस प्रकार जनपद में 56 लाभार्थियों को प्रथम किस्त के रूप में कुल रू0 22,40,000/-हस्तांतरित किये गये। 

उन्होने बताया है कि ग्राम्य विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत प्रत्येक लाभार्थी को रू0 1,20,000/-, शौचालय राशि रू0 12,000/- एवं मनरेगान्तर्गत 90 दिन का रोजगार प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से अपने सम्बोधन बताया है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का लाभ दिलाया जाये। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रत्येक लाभार्थी को शासन द्वारा चलायी जा रही अन्य योजनाओं का लाभ अभियान चलाकर उपलब्ध कराया जाये। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, पीडी रामेन्द्र कुमार श्रीवास, अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम प्रकाश सहित मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के 10 लाभार्थी उपस्थित रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ