पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शख्स को गिरफ्तार, पकड़े गए शख्स के पास से 33 ग्राम स्मैक बरामद

पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शख्स को गिरफ्तार, पकड़े गए शख्स के पास से 33 ग्राम स्मैक बरामद



अयोध्या। जनपद से बीकापुर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शख्स के पास से 33 ग्राम स्मैक बरामद की है। प्रकरण में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करवा आरोपी का चालान किया है।

मंगलवार को क्षेत्राधिकारी बीकापुर अजय कुमार ने बताया कि पुलिस उप महानिरीक्षक /वरिष्ट पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियो के के खिलाफ प्रभावी नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत बीकापुर कोतवाली पुलिस ने पातूपुर दोहरी मोड़ पर एक संदिग्ध शख्स को हिरासत में लिया। जामा तलाशी में उसके पास से 33 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। पूछताछ में पकड़े गए सख्त में अपना नाम पता कमल मिश्रा निवासी आजाद नगर बीकापुर कोतवाली बीकापुर बताया है। उन्होंने बताया कि कोतवाली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करवा पकड़े गए आरोपी का चालान किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ