तस्करी कर लाते थे हरियाणा निर्मित देशी शराब,यूरिया मिलाकर बनाते थे पावर हाउस मार्का शराब
बोलेरो वाहन से 3282 शीशी देशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार
खाली शीशी,रैपर, ढक्कन, होलोग्राम व अन्य सामान भी मिला,टीम को मिली 10 हजार का इनाम
अयोध्या। जनपद की हैदरगंज थाना पुलिस ने एक बोलेरो वाहन सवार 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। वाहन से 3282 सीसी देसी शराब बरामद की है। साथ ही खाली शीशी,रैपर, ढक्कन, यूरिया व अन्य पदार्थ भी बरामद हुआ है। प्रकरण में पुलिस ने धोखाधड़ी, कूट रचना और आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करवा आरोपियों का चालान किया है।
शुक्रवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण को लेकर पूरे जनपद में अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत हैदरगंज थाना और बीकापुर कोतवाली पुलिस तथा आबकारी महकमे की संयुक्त टीम ने शुक्रवार सुबह पलटू बीर बाबा पुल से भैरोपुर टिकरा मार्ग मोड पर एक बोलेरो वाहन यूपी 44 ए एक्स 5420 से 200 मिली की 3282 सीसी कुल 656 लीटर देसी शराब बरामद की है। पुलिस ने वाहन सवार फूल चंद निवासी परोमा चौरे बाजार कोतवाली बीकापुर जिला अयोध्या और शिवम पांडेय निवासी शांति का पुरवा देवरा थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर 178 बारकोड, 250 आईजीएल लाल रंग का ढक्कन, 154 खाली सीसी 200 मिली की, 168 स्टीकर पावर हाउस का, बोतल में भरकर रखा गया यूरिया मिश्रित 3 लीटर मिश्रण, पीले बोरे में 7 किलोग्राम यूरिया बरामद किया है।
एसएसपी ने बताया कि यह लोग हरियाणा से देसी शराब की खेप मंगाते थे और इसमें यूरिया तथा अन्य घातक पदार्थ मिलाकर अपमिश्रित शराब की खेप तैयार करते थे और इनको सरकारी ठेकों पर बिकने वाले पावर हाउस ब्रांड के नाम से बेच लिया करते थे।गिरफ्तारी में शामिल टीम को 10000 रुपये का इनाम दिए जाने की घोषणा की गई है। सभी के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी, कूट रचना और आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करवा चालान किया है। उन्होंने बताया कि विवेचक को गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी करने तथा इस गोरखधंधे में शामिल अन्य लोगों का नाम प्रकाश में लाने का निर्देश दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ