31 परिषदीय विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन ना होने से खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश मिश्र ने उच्चाधिकारी को सूचना भेजी

31 परिषदीय विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन ना होने से खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश मिश्र ने उच्चाधिकारी को सूचना भेजी


शुकुल बाजार ।अमेठी। विकास खंड अन्तर्गत संचालित 31परिषदीय विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन ना हो पाने के कारण खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश मिश्र ने उच्चाधिकारियों को विद्युत कनेक्शन विहीन विद्यालयों की सूचना भेज दी है।

विकास खंड बाजार शुकुल में संचालित 114 परिषदीय विद्यालयों से संविलियन विद्यालय ऊंचगांव, उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवली , हुसेनपुर, बरसंडा, बूबूपुर, ठाकुरगंज इंदरिया, नेवाजगढ तथा प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर ,फत्तेपुर भाऊ , तेंदुआ खास, मनिकापुर शिवली , दक्खिनगांव द्वितीय , भटपुरवा , पूरे शुकलन , पूरे झाऊं, पूरे बल्दू पांडे ,मर्दानपुर ,पूरे उदनी, शिवली, पूरे अचली, पूरे दुनिया, पूरे ख्वाजा, पटखौली ,इंदरिया , ऊंचगांव द्वितीय ,पूरे फाजिल, पूरे स्वयंबर शुकुल ,विराहिम बाजगढ़ , नुरदीपुर ,पूरे मलना ,तथा पूरे बहबल विद्यालय विद्युत कनेक्शन विहीन है। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में कायाकल्प के दौरान सबसे अधिक आवश्यकता विद्युत कनेक्शन की होती है । इसकी सूचना विभागीय उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ