तस्करी की शराब के साथ दो गिरफ्तार ,पुलिस ने सब्जी से लदे लोडर से बरामद की 30 पेंटी शराब

तस्करी की शराब के साथ दो गिरफ्तार ,पुलिस ने सब्जी से लदे लोडर से बरामद की 30 पेंटी शराब



ब्यूरो कार्यालय (कानपुर):घाटमपुर सर्किल की सजेती पुलिस ने नोएडा से फतेहपुर और आसपास के जनपदों में हरियाणा की अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। बुधवार की अलसुबह जहानाबाद रोड स्थित कुआंखेड़ा चौकी के सामने पुलिस ने नाकाबंदी की तो सब्जी लदे लोडर में 30 पेटी शराब मिली। मौके से भाग रहे दो तस्करों की पुलिस ने घेराबंदी के बाद गिरफ्तार कर लिया। 

बुधवार की सुबह रात पुलिस ने नाकाबंदी की। घाटमपुर की ओर से आ रहे लोडर को रोका। सबरजीत लदे लोडर में तलाशी के दौरान पुलिस को शराब की पेटियां मिलीं। लोडर में बैठे लोगों ने भागने की कोशिश की तो पुलिस घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।

सजेती थानाध्यक्ष के मुताबिक लोडर में सवार औरैया जिले के थाना बिधूना के गांव कुरवा भारामल निवासी जितेंद्र कुमार सिंह और मैनपुरी जिले की कोतवाली के गांव हुसेना निवासी आजाद पुत्र शंभू खान हैं। दोनों ही शराब तस्कर हैं। दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। गिरोह में फतेहपुर और कानपुर के कई लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली है। जिनकी तलाश में टीमें गठित कर छापेमारी की जा रही है। हत्थे चढ़े दोनों युवकों ने नोएडा से फतेहपुर में हरियाणा की अवैध शराब सप्लाई की जानकारी दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ