डी-2 गैंग का शार्प शूटर सबलू गिरफ़्तार
एक किलोग्राम चरस के साथ पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर सबलू
सबलू पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, और रंगदारी समेत करीब 20 मुकदमें हैं दर्ज
ब्यूरो कार्यालय (कानपुर):कानपुर की बजरिया पुलिस ने डी-2 गैंग के हिस्ट्रीशीटर बदमाश और शार्प शूटर सबलू उर्फ एजाजुद्दीन को संडे की देर रात गिरफ्तार कर लिया। सबलू के पास से पुलिस ने एक किलोग्राम चरस बरामद की है। सबलू पर हत्या, लूट और रंगदारी समेत संगीन धाराओं में करीब 20 मुकदमें शहर के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। पुलिस को लंबे समय से सबलू की तलाश थी।
हत्या, लूट, हत्या का प्रयास समेत 20 से ज्यादा मुकदमों में आरोपी बदमाश सबलू डी-2 गैंग का शार्प शूटर है।एक साल पहले सबलू ने बजरिया क्षेत्र में कपड़ा कारोबारी पिंटू पर कातिलाना हमला किया था। इस हमले के बाद से पुलिस सबलू की तलाश में जुटी थी। लेकिन हर बार वह चकमा देकर बच निकलता था। पांच दिन पहले पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रूपम चौराहे के पास स्थित सबलू के फ्लैट में छापा मारा लेकिन वह मौके से फरार हो गया था।
संडे की देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सबलू किसी दोस्त से मिलने घोसियाना मोहल्ले में आया है। इस बजरिया इंस्पेक्टर राममूर्ति यादव ने टीम के साथ घेराबंदी करके उसे दबोच लिया। इंस्पेक्टर राममूर्ति का कहना है की सबलू के खिलाफ चमनगंज, बेकनगंज, बजरिया, सीसामऊ आदि थानों में डेढ़ दर्जन मुकदमे हैं। सबलू पांच साल पहले हत्या के मामले में जेल जा चुका है।
0 टिप्पणियाँ