अयोध्या। जनपद की इनायत नगर थाना पुलिस ने क्षेत्र में अवैध रूप से गाजा बिक्री की सूचना पर घेराबंदी कर एक शख्स को गिरफ्तार किया है। जामा तलाशी में पक्ष के पास से झूले में रखा 2 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। प्रकरण में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करवा आरोपी का चालान किया है।
रविवार को क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर कोमल प्रसाद मिश्रा ने बताया कि पुलिस उप महानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के इनायतनगर पुलिस ने एक शख्स को पलिया प्रताप शाह चौराहे पर मन्दिर के पास सफेद झोले में अवैध गांजा बेचते पकड़ा है। पूछताछ में उसने अपना नाम पता दुर्गेश कुमार सिंह निवासी ग्राम देवगिरि रेवना थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या बताया। दुर्गेश के पास मिले सफेद प्लास्टिक के झोले मे सफेद रंग की दो प्लास्टिक की थैलियों मे गांजा बरामद हुआ। गांजा का वजन लगभग 2 किलो 100 ग्राम है। उन्होंने बताया कि इनायत नगर पुलिस ने दुर्गेश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करवा उसका चालान किया है।
0 टिप्पणियाँ