छात्रवृत्ति आवेदन से अवशेष छात्र छात्राओं को एक और मौका, आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी निर्धारित

छात्रवृत्ति आवेदन से अवशेष छात्र छात्राओं को एक और मौका, आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी निर्धारित

 

कासगज । दशमोत्तर छात्रवृत्ति हेतु जनपद के समस्त


मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत समस्त वर्ग अनु0जाति, अनु0जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग, सामान्य वर्ग के छात्र छात्रायें जो छात्रवृत्ति आवेदन से अवशेष रह गये हैं, उन सभी छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने के लिये शासन द्वारा एक और मौका दिया गया है। अब ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 10 जनवरी 2021 निर्धारित कर दी गई है।

         जिला समाज कल्याण अधिकारी शंकर लाल, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ज्ञान देवी व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुरेश चन्द्र ने जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों को निर्देशित किया है कि कक्षा 11 व 12 तथा अन्य दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत छात्रवृत्ति हेतु अवशेष पात्र छात्र छात्राओं के आवेदन पत्र को निर्धारित समय से आॅनलाइन कराना सुनिश्चित करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ