ब्यूरो कार्यालय (सरसौल):कानपुर के चकेरी में 11 दिसम्बर की देर रात को बाइक सवार तीन बदमाशों ने नकदी से भरा बैग लूटने के प्रयास में किराना कारोबारी को गाली मारकर घायल कर दिया था। वारदात के 10 दिन बाद भी पुलिस आरोपितो का सुराग नहीं लगा सकी है। वही घटना के पीछे ईगल गैंग के लोगों का नाम तेजी से चर्चा में उठा है। पुलिस अभी तक फुटेज के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ में जुटी है।
महाराजपुर निवासी किराना कारोबारी विष्णु गुप्ता 11 दिसम्बर की देर रात अपनी दुकान के कर्मचारी शैलेन्द्र के साथ घर जाने के लिए बाइक से निकले थे। विष्णु के पास करीब एक लाख रुपये की नकदी से भरा था।
लाल बंगला कॉलोनी के पास पहुंचने पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने विष्णु को रोक लिया और बाइक चला रहे कर्मचारी शैलेन्द्र की आंख में मिर्च पाउडर डाल रुपयों से भरा बैग छीनने की कोशिश की। कारोबारी के भिड़ने पर बदमाशों ने गोली चला दी। गोली कारोबारी के पीठ में लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने विष्णु को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। साथ ही घायल कर्मचारी शैलेन्द्र से पूछताछ कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी थी। घटना को दस दिन बीत गए हैं लेकिन पुलिस अभी तक आरोपितो तक नही पहुंच पाई है। वही मामले में नामजद आरोपित नीतीश को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। लेकिन उसके परिजनों का कहना है कि घटना के समय वह घर पर ही था। फुटेज के आधार पर पुलिस करीब एक दर्जन संदिग्धों से पूछताछ भी की। लेकिन कुछ हाथ न लग सका। उधर लाल बंगला में ईगल गैंग के सरगना के छूट कर आने कब बाद उन पर भी घटना को अंजाम देने की चर्चा भी तेजी से है।
चकेरी इंस्पेक्टर रवि श्रीवास्तव ने बताया कि करीब एक दर्जन संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपितो को गिरफ्तार किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ