चौकी इंचार्ज ने कार से बरामद की 1 लाख 60 हजार रुपए की अंग्रेजी शराब

चौकी इंचार्ज ने कार से बरामद की 1 लाख 60 हजार रुपए की अंग्रेजी शराब



बांगरमऊ, उन्नाव:। पुलिस अधीक्षक निर्देश के तहत कस्बा बांगरमऊ चौकी इंचार्ज टीम के साथ देर रात आगरा एक्सप्रेसवे पर संदिध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी इंडिगो कार के चालक ने पुलिस बल देख कार को एक्सप्रेस वे किनारे खड़ी कर भाग निकला। पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 60 हजार है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया तथा मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ के कुशल पर्यवेक्षण में देर रात आगरा संदिग्ध वाहनों व अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे। अभियान के तहत कस्बा बांगरमऊ चौकी प्रभारी रामजीत यादव, उप निरिक्षक संदीप कुमार यादव, सिपाही विजय सिंह पटेल, ध्रुव कुमार, लोकेंद यादव, टीम के साथ देर रात आगरा एक्सप्रेस वे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी एक इंडिगो कार के चालक ने भारी पुलिस बल को देख एक्सप्रेस वे किनारे कार खड़ी कर भाग निकला। संदिग्ध क़ार को देख टीम ने तलाशी ली। जिसमें इंडिगो कार संख्या डीएल 1 वाई ई 5297 से 6 बोरी में 400 पौवा व 60 बोतल अंग्रेजी शराब एपीसोड हरियाणा माडल बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर थाना बांगरमऊ पुलिस ने आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है। बांगरमऊ थाना प्रभारी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि बरामद अंग्रेजी शराब एपीसोड हरियाणा माडल की है। छानबीन की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ