अयोध्या। जनपद की गोसाईगंज थाना पुलिस ने पड़ोसी जनपद निवासी एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शख्स के पास से 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया है। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करवा आरोपी का चालान किया है।
शनिवार को क्षेत्राधिकारी सदर रामकृष्ण चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के निर्देश पर अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत गोसाईगंज थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के भीटी तिराहा कस्बा गोसाईगंज थाना पुलिस ने सुनील सोनी निवासी पांडेय पैकौली थाना अहिरौली जनपद अंबेडकरनगर को गिरफ्तार किया है। जामा तलाशी में इसके पास से 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि गोसाईगंज पुलिस ने सुनील सोनी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करवा चालान किया है।
0 टिप्पणियाँ