जनपद में आज दिनांक 08.11.2020 को यातायात माह नवंबर 2020 के आठवें दिवस यातायात पुलिस जनपद अमेठी द्वारा यातायात जागरूकता/मिशन शक्ति अभियान के दौरान आम जनता को यातायात के नियम पालन करने व “मिशन शक्ति” के अन्तर्गत थानो पर स्थापित “महिला हेल्प डेस्क” व शिकायत पेटिका के संबन्ध में जानकारी दी गयी, तथा यातायात नियमों से संबंधित व मिशन शक्ति से संबंधित बैनर व पोस्टर लगवाए गए स्टीकर चिपकाए गए तथा आम जनता के लोगों को पंपलेट देकर जानकारी दी गयी । बिना हेलमेट लगाकर वाहन चलाने वालों को हेलमेट लगवाए गए तथा बिना सीट बेल्ट लगाए
वाहन चलाने वालों को सीट बेल्ट लगवाई गई व शीत ऋतु में पड़नें वाले कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु वाहनों में रेट्रोरिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए साथ साथ उनसे यातायात नियमों का पालन करने जैसे-नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने देने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने,दो पहिया वाहनो पर हेलमेट का प्रयोग करने आदि के संबन्ध में निवेदन भी किया गया तथा यातायात नियमों का पालन करने वाले लोगों को बधाई दी गई । वहीं यातायात चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 89 वाहनों का चालान किया गया तथा कुल 1,00,300/ रूपये का जुर्माना योजित किया गया ।
0 टिप्पणियाँ