विवाहिता की दहेज हत्या मामले में भाई की तहरीर पर पति ,सास ,ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज सास ससुर गिरफ्तारः पति फरार

विवाहिता की दहेज हत्या मामले में भाई की तहरीर पर पति ,सास ,ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज सास ससुर गिरफ्तारः पति फरार


असंद्रा, बाराबंकी।दो दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर हुयी विवाहिता की मौत की घटना में मृतका के रंजू के भाई गोविंद की तहरीर पर पति ,सास ,ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्जकर आरोपी सास ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।


   असन्दरा थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव निवासी रंजू उर्फ गुड़िया पुत्री बुधई रावत की शादी लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व दरियाबाद कोतवाली अंतर्गत मरखापुर गाँव निवासी सूरज के साथ हुई थी । तीन दिन पूर्व सुबह नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी जिसके बाद ससुरालीजन पुलिस या मायके वालों को बिना सूचित किये शव का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे । इसी दौरान इस घटना की खबर किसी प्रकार मृतका के भाई गोविंद को हुई और उसने इसकी सूचना तत्काल दरियाबाद कोतवाली पुलिस को दी गई थी । सूचना मिलते ही पुलिस गाँव पहुंच गई और शव का अंतिम संस्कार करने से रोकते हुए शव को अपने कब्जे में लेते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी की पुष्टि हुई है, और आरोपित सास ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता रंजू का शव मायके पहुंचने पर कोहराम मच गया परिजनों की हालत देख कर सभी की आंखें नम हो गईं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ