जमुनहा-श्रावस्ती। विकास खण्ड जमुनहा के कलकलवा गाँव मे विश्वकर्मा समाज श्रावस्ती की बैठक ग्राम प्रधान किशोरी लाल विश्वकर्मा के भवन पर हुई। इसमें विश्वकर्मा समाज की समस्याओं पर चर्चा की गयी। इस दौरान किशोरी लाल विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज का उत्थान ही उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य है। साथ ही दिलीप विश्कर्मा ने कहा कि हमे अपने उत्थान के लिए हर कदम तैयार रहना चाहिए। तांकि विश्वकर्मा समाज को मान सम्मान के साथ एक अलग पहचान मिल सके। उनपर इस समाज के लोगों को पूरा भरोसा है। अंत में उन्होंने संगठन के कार्यो की समीक्षा की भी बात कहीं। कन्हैया विश्वकर्मा ने कहा कि एकजुटता से ही समाज और संगठन दोनों को मजबूती मिलेगी और राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित होगी। बैठक में साहेबदीन शर्मा, कन्हैया विश्वकर्मा, स्वामीनाथ विश्वकर्मा, मनोज कुमार विश्वकर्मा, जितेंद्र कुमार, गुड्डू विश्वकर्मा, सुरेश कुमार विश्वकर्मा, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, दिलीप कुमार विश्वकर्मा, रमेश कुमार विश्वकर्मा, साजन कुमार विश्वकर्मा एवं राजन कुमार उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ