रूपईडीहा(बहराइच)। कस्बे में लंबे समय से चल रही उठापटक के कारण कस्बे का विकास कार्य रुकने के साथ कई कार्य अधूरे हैं तो कई शुरू ही नहीं हुए। सफाई व्यवस्था भी गड़बड़ाई हुई है। रूपईडीहा के प्रमुख मार्ग को छोड़ दें तो कई मोहल्लों सहित अन्य रहवासी क्षेत्रों में नियमित सफाई नहीं हो रही है। माल गोदाम क्षेत्र जिसे पुराना सिनेमा हाल रोड के नाम से पहचाना जाता है वहां भी विकास कार्य और सफाई को लेकर हालात खराब हैं। इससे रहवासियों में नाराजगी हैं। जिम्मेदार केवल ध्यान देने की बातें करते हैं लेकिन धरातल पर काम नजर नहीं आ रहा है। कस्बे के प्रमुख स्टेशन रोड क्षेत्र की बात करें तो चौराहा से लेकर स्टेशन रोड की तरफ जाने वाला मार्ग रोडवेज बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन सहित अन्य क्षेत्रों में नाला-नाली निर्माण की हालत बुरी है। इससे रहवासी परेशान हैं, शिकायतों के बाद भी कुछ नहीं हो रहा है। स्टेशन रोड नाला पटा पड़ा हुआ है निर्माण के साथ सफाई का कार्य होना था लेकिन आधे अधूरे नाले की सफाई कर निर्माण कार्य रोक दिया गया। अधिकतर जनप्रतिनिधियों की भी स्थिति यह है कि वे दमदारी से आवाज नहीं उठा पा रहे हैं। कुछ ही जनप्रतिनिधि ऐसे हैं जो आवाज उठा रहे हैं किंतु उनकी कोई सुनने को तैयार नहीं हैं जिसका खामियाजा नगरवासियों को भुगतना पड़ रहा हैं।
व्यापार मंडल ने रूके कार्यो पूरा कराये जाने की मांग की
उद्योग व्यापार मंडल रुपईडीहा इकाई के महामंत्री संजय कुमार वर्मा ने बताया कि स्टेशन रोड की सड़क जर्जर हो चुकी थी स्थानीय समाजसेवियों के अथक प्रयास के बाद रोड का निर्माण हो रहा है साथ ही नाली का निर्माण होना था लेकिन जहां-तहां पटे नाले को खोदकर छोड़ दिया गया है जिसकी वजह से दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यकारिणी सदस्य रमेश अमलानी का कहना है कि मालगोदाम रोड पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है कोई पुरसाहाल नहीं है रोड पर जलभराव की समस्या है हम लोगों ने इस संबंध में संबंधित विभाग व जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से रोड बनाने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ