त्रिवेदीगंज बाराबंकी : विकास खंड त्रिवेदीगंज के ज्ञानमती खेड़ा प्राथमिक विद्यालय में आज खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ल ने विद्यालय परिसर में खेल का मैदान का उद्घाटन तथा पुरस्कार वितरण समारोह कला शिल्प एवं प्रदर्शनी तथा दीपोत्सव के कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्राथमिक विद्यालय ज्ञानमती खेड़ा की प्रधानाचार्या महिमा सिंह ने आज विद्यालय के खेल मैदान को झाड़ियो मुक्त करके भरसक प्रयास के बाद आज सुबह विद्यालय में दीपोत्सव का कार्यक्रम किया गया वहीं विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों के द्वारा बनाये गए मिट्टी के दीए बनाने वाले अभिभावकों के साथ मिलकर खंड शिक्षा अधिकारी ने मिट्टी के दीपक व गणेश लक्ष्मी की मूर्तियों के बिक्री के लिए स्टॉल भी लगवाए खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है।
कि इस स्टाल के माध्यम से क्षेत्रवासियों को यह जागरूक करना है। कि जिस प्रकार हम सभी लोग इस दीपावली के पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं।उसी तरह विद्यालय में पढ़ रहे गरीब छात्र छात्राओं के अभिभावक भी इस दीपावली को अच्छे से मना सकें जिसके लिए विद्यालय में यह प्रदर्शनी लगाई गई है। उपस्थित अधयापकों विनय त्रिवेदी, शिव सागर सिंह , डी वी सिंह ,ए आर पी सुभाष यादव,सरिता रावत , सुनील सिंह आदि शिक्षक संघ के अध्यापक लोग मौजूद रहे है ।
0 टिप्पणियाँ