विधुत विभाग केअधिकारी पस्त बिलिंग ऐजन्सी मस्त नहीं हो रही स्टोर रीडिंग करने बालो पर कार्यवाही 

विधुत विभाग केअधिकारी पस्त बिलिंग ऐजन्सी मस्त नहीं हो रही स्टोर रीडिंग करने बालो पर कार्यवाही 


एटा- विधुत विभाग के आधिकारी पस्त है और बिलिंग ऐजन्सी फ्लूएंड ग्रिड के प्रति निधि के इशारे पर मीटर रीडर उपभोक्ताओं के मीटर में स्टोर रीडिंग करने में मस्त है। जिसे हमारे द्वारा 27अक्टूबर 20 के अंक में तत्परता से खबर दिखाने के बाद भी विधुत नगरीय वितरण खण्ड के अधिकारियो के कानो पर जूं तक नही रेंगी और न ही अबतक बिलिंग ऐजन्सी के किसी प्रति निधि व मीटर रीडर पर विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई भी कार्यवाही अमल में लायी गयी जबकि आज भी स्टोर रीडिंग के केश आये दिन लगातार आ रहे है


उपभोक्ता श्रीमती साधना तिवारी पत्नी श्री राम बाबू के संयोजन 89716 के मीटर में 5229 रीडिंग स्टोर शुल्क 37522 रूपये,श्याम सिंह पुत्र उभान सिह के संयोजन 87911 के मीटर में 4313 रीडिंग स्टोर शुल्क 21975 रूपये ,गीता देवी के संयोजन 1933895439 के मीटर मे 916 रीडिंग स्टोर शुल्क 9559 रूपये,सेक्रेटरी फ्लोवर क्लब के संयोजन 10449 के मीटर में 41707 रीडिंग स्टोर शुल्क 283244, प्रतिभा के संयोजन 75467 के मीटर में 6483 रीडिंग स्टोर व अनीता के संयोजन 85281 के मीटर मे 4034 रीडिंग स्टोर पायी गयी है जिसका सीधा भार विभागीय अधिकारियो द्वारा एक साथ उपभोक्ताओं पर डाल दिया है ऐसे प्रकरण पूर्व में भी आते रहे है किन्तु विभागीय अधिकारियो द्वारा आज तक बिलिंग ऐजन्सी पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाई नही की जिससे विधुत उपभोक्ताओं में विभागीय अधिकारियो के प्रति आक्रोश व्याप्त है हर उपभोक्ता की जुबान पर एक ही बात है कि बिलिंग ऐजन्सी के कर्मचारियो की कमी का हर्जाना हम क्यो भरे। विभाग बिलिंग ऐजन्सी से बसूल करें।चाहे हमे अदालत का दरबाजा क्यो न खट खटाना पड़े।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ