शुकुल बाजार । अमेठी । क्षेत्रीय विधायक व राज्यमंत्री सुरेश पासी ने बीते शुक्रवार की बाजार शुकुल कस्बे में विधायक निधि से करोड़ों रुपए की लागत से बने महापुरुषों के गेट व स्ट्रीट लाइटों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जहां हमारे महापुरुषों के बारे युवाओं को जानकारी मिलेगी वही पूरा मार्ग दुधिया प्रकाश से जगमगाएंगे।क्षेत्रीय विधायक व राज्य मंत्री ने शुक्रवार देर शाम गायत्री नगर तिराहे पर बाबा भीमराव अंबेडकर के नाम बने द्वार का फीता काट कर लोकार्पण किया साथ ही स्ट्रीट लाइट का भी बटन दबाकर लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।
इसी के साथ शुकुल बाजार हैदरगढ़ मार्ग पर स्थित पंडित अटल बिहारी वाजपेई के नाम बने द्वार का लोकार्पण करते हुए कहा कि जगदीशपुर विधानसभा कि कोई भी बाजार नहीं बचेगी जहां पर दूधिया प्रकाश की जगमगाहट ना हो । इसी क्रम में पांडे गंज चौराहे पर , जैनब गंज बाजार, रामलीला मैदान ,व पुलिस स्टेशन पर लगी स्ट्रीट लाइटों का भी लोकार्पण किया ।उन्होंने कहा कि जगदीशपुर विधानसभा के विकास के लिए मुझसे जितना अधिक से अधिक हो पाया मैंने किया और करने का प्रयास कर रहा हूं। तथा केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के द्वारा कराए गए विकास कार्यों को भी गिनाए । उन्होंने कहा कि यह काम तो बहुत पहले हो जाना चाहिए था लेकिन पूर्व के जनप्रतिनिधियों की सोच के कारण क्षेत्र का विकास पीछे रहा । कार्यक्रम का आयोजन पूर्व मंडल महामंत्री महेंद्र शुक्ला ,प्रशांत शुक्ला , उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला उपाध्यक्ष मुकेश शुक्ला व शुकुल बाजार अध्यक्ष संदीप शुक्ला ,मंडल अध्यक्ष शंकर बक्स सिंह , प्रधान प्रतिनिधि भूपेन्द्र विक्रम सिंह सोनू , जगदीश पाल ,रानू शुक्ला , रमेश तिवारी , रामकुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ