श्रावस्ती। वी बाजार शापिंग मॉल में चल रहे दिपावली ऑफर के तहत शनिवार को हुए लकी ड्रा में एक ग्राहक ने फ्रिज जीता तो दूसरे ग्राहक ने एलईडी टीवी। इन ग्राहकों के आलावा अन्य कई ग्राहकों भी विभिन्न प्रकार के उपहार मिले हैं। वी बाजार में हो रही उपहारों की बरसात से वी बाजार में ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इस सन्दर्भ में वी बाजार के मैनेजर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि भिनगा निवासी प्रमोद यादव ने एलईडी टीवी जीता है तथा जौगढ़ निवासी प्रमोद ने फ्रिज जीता है। यह लकी ड्रा हर सप्ताह शनिवार को किया जाता है। जिसमें तमाम सारे उपहार ग्राहक जीतते हैं। इस लकी ड्रा में शामिल होने के लिए ग्राहकों को मात्र 999 रुपए की खरीददारी करनी होती है। खरीददारी के बाद एक कूपन ग्राहक को दिया जाता है तथा उसी कूपन के एक हिस्सा का प्रयोग लकी ड्रा के लिए किया जाता है। इस अवसर पर वी बाजार के हेड कैशियर सुनील कुमार समेत सभी स्टाफ व दर्जनों ग्राहक मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ