ब्यूरो कार्यालय (कानपुर):कानपुर के साउथ सिटी और ग्रामीण आंचल के तमाम थाना एरिया में व्यापारियों के साथ अपराधिक वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। कई घटनाओं का पुलिस अभी तक पर्दाफाश नहीं कर सकी है। बिधनू, घाटमपुर, साढ़, महाराजपुर, नरवल, चकेरी में दीपावली त्योहार से पहले कई वारदातें हुईं लेकिन वारदातों का खुलासा अभी तक नहीं सका। व्यापारियों को सिर्फ कोरा आश्वासन पुलिस की तरफ से मिला। घटनाओं का खुलासा न होने से परेशान व्यापारियों ने संडे को "उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल (कानपुर पूर्वी) के तत्वाधान में जीटी रोड स्थित कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन क्रमिक धरना और प्रदर्शन स्टार्ट कर दिया। 5 सूत्री मांगों को लेकर व्यापारी धरना दे रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि जब तक पुलिस विभाग उनकी मांगों को नहीं मानेगा, धरना अनवरत जारी रहेगा।
व्यापार मंडल के अंतर्गत आने वाली सभी बाजारों के घाटमपुर , महाराजपुर, कुढ़नी, नरवल, सतबरी, अहिरवा, साढ़, सरसौल, छतमरा, श्याम नगर आदि क्षेत्रों के पदाधिकारी मौजूद हैं। धरने में पहुंचें जिला अध्यक्ष महेश वर्मा, महामंत्री रजत पांडे, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, विनोद शुक्ला, धर्मेंद्र सिंह, हरिओम शिवहरे,रवि सिंह ,सौरभ वर्मा, , रवि सोनी, शुभम शुक्ला, बबलू सिंह, अमरनाथ गुप्ता, आदि ने कहा कि व्यापारियों के तमाम घटनाएं घटित हो चुकी हैं लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरकर बैठी है। आला अफसर भी सुध नहीं ले रहे हैं। जिसकी वजह से मजबूरी में व्यापारियों को धरना और क्रमिक अनशन करने के लिए विवश होना पड़ा है।
0 टिप्पणियाँ