श्रावस्ती। अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद मिर्जापुर अनुप्रिया पटेल के दिशा निर्देशन में सोमवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष महेन्द्र पटेल के नेतृत्व में वीरांगना उदा देवी पासी का शहादत दिवस एक कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया। जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उदा देवी पासी को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया गया। कार्यक्रम में अपना दल (एस) के जिला अध्यक्ष महेंद्र पटेल ने उदा देवी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उदा देवी पासी बेगम हजरत की महिला सेनानायक कमांडर थी। इन्होंने पुरुष वेश धारण करके एक पीपल पेड़ के ऊपर चढ़कर वहीं से अंग्रेजों के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर तथा बम बरसा कर अकेले दम पर अंग्रेज के 32 सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया था। मृतक अंग्रेज सैनिकों में उनके दो महत्वपूर्ण सेना कमांडर भी शामिल थे। अपना दल (एस) वीरांगना उदा देवी पासी को नमन करता है। जिन्होने देश के लिए स्वयं समेत अपने पति एवं पूरे परिवार को न्योछावर कर दिया था। उक्त कार्यक्रम में बंटी शर्मा, राजेश कैराती, विजय कुमार गुप्ता, द्वारिका जायसवाल, संतोष वर्मा, श्रवण कुमार, हरीश कुमार, बाबू शाह, सुनील पटेल, दयानंद साहू, पुत्ती लाल साहू, पिंटू पटेल, अनिल वर्मा, बसंत लाल एवं अनुपम कैराती समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ