ट्रक व वैन की भिड़ंत में छः की मौत 10 घायल,लखीमपुर से अंबेडकरनगर के किछौछा दरगाह पर जियारत को जा रहे थे वैन सवार

ट्रक व वैन की भिड़ंत में छः की मौत 10 घायल,लखीमपुर से अंबेडकरनगर के किछौछा दरगाह पर जियारत को जा रहे थे वैन सवार


 


घायलों में पांच की हालत गम्भीर


बहराइच। जिले के पयागपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत बहराइच-गोंडा मार्ग पर सोमवार की सुबह जायरीनों से भरी वैन मार्ग पर किनारे खड़े ट्रक में जा भिड़ी। खड़े ट्रक में वैन के टकराने से छः लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। घायलों में पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी मृतक व घायल लखीमपुर जिले के रहने वाले है। 


पुलिस कप्तान डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि लखीमपुर जिले के सिंगाही थाना क्षेत्र के पश्चिम चमरौधा वार्ड नंबर दो निवासी चांद खान (51), सलमा (50), निशा तबस्सुम (20), नयापुरवा उमरा निवासी इश्तिखार (45), शरीफ परवाज (15), शकील (8), सायना(17), सूफिया परवीन(4), नूरजहां (40), सोहन (50), सलीम ( 60), गुलनाज ( 60), नौशीन (10), तरन्नुम ( 17) समेत दो अन्य महिंद्रा सुपर वैन (UP31AT3437) में सवार होकर अंबेडकरनगर के किछौछा में जियारत करने गए थे। जियारत के बाद सभी वापस घर जा रहे थे। बहराइच-गोंडा हाइवे पर जाते समय पयागपुर थाना क्षेत्र के शिवदहा मोड़ के पास चालक को झपकी आ गई और तेज रफ्तार वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई।


राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना के बाद पयागपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने वाहन में फंसे घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और सभी को तत्काल सीएचसी पयागपुर पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने चांद खान, शकील, सोहन, सलीम व दो अन्य जिसमे सोहन की पत्नी और वैन चालक सहित कुल छह लोगों को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। पांच लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। एसपी डॉ विपिन ने बताया कि लखीमपुर जिले के एसपी से वार्ता कर घटना की जानकारी मृतक व घायलों के परिवारजन को दे दी गई है।


सीएम योगी ने व्यक्त की शोक संवेदना


सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के शख्त निर्देश दिए हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ