तमंचे पर डिस्को करने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा, चार दिन पहले सोशल मीडिया पर वॉयरल हुआ था वीडियो

तमंचे पर डिस्को करने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा, चार दिन पहले सोशल मीडिया पर वॉयरल हुआ था वीडियो


ब्यूरो कार्यालय (सरसौल):नशे में धुत होकर तमंचे पर डिस्को करने वाले आरोपी को महाराजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए युवक का तमंचे पर डिस्को करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हुआ था। पुलिस फिलहाल मुख्य आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा भी बरामद किया है।


महाराजपुर एसओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि करीब चार दिन पहले एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हुआ था। जिसमें आरोपी गौरिया गांव में नशे की हालत में तमंचा लहराते हुए डिस्को डांस कर रहा था। साथ ही ग्रामीणों से अभद्रता भी कर रहा था। इसकी शिकायत गांव के लोगों ने पुलिस से भी की। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने मंगलवार सुबह यूपीएसआईडीसी स्थित छतमरा गांव के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम गौरिया गांव निवासी शिव मंगल बताया। पुलिस ने आरोपित के पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं।


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ