मसौली, बाराबंकी। सामुदायिक शौचालय निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है। जिसके चलते कई ग्राम पंचायतों में आज भी अधूरे शौचालयों का निर्माण पड़ा हुआ है।
विकास खण्ड मसौली की कुल 56 ग्राम है। जिसमें सरकार की मंशा के अनुरूप स्वच्छता अभियान के तहत शौचालयों का निर्माण होना था। परन्तु स्थानीय कर्मचारियों की अनदेखी एवं हीला हवाली नीत के चलते अभी भी कई ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण अधूरा पड़ा है। उदाहरण के तौर पर ग्राम पंचायत धरौली में एक माह पूर्व शौचालय की नीव भरकर डाल दिया गया।तब से अब तक कोई जिम्मेदार ध्यान नही दे रहा है। ऐसे ही ग्राम पंचायत सतविशावा में अब निर्माण कार्य शुरू हुआ है। इसके अलावा कई ग्राम पंचायतों में अधूरे पड़े है।
सहायक विकास अधिकारी गंगा प्रसाद श्रीवास्तव बताते है।कि अभी तो प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक एक सामुदायिक शौचालय बनाने थे। जिसमें 5 ग्राम पंचायतों में शौचालय पूर्ण हो चुके है।बाकी अन्य ग्राम पंचायतों में शौचालय का निर्माण चल रहा है।
0 टिप्पणियाँ