श्रावस्ती। संविधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी टीके शिबु ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प लेते हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर आरपी चैधरी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सहायक महानिरीक्षक निबन्धन पीएन सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी गिरीश कुमार, समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन, सहा0 जिलानिर्वाचन अधिकारी छोटेलाल तथा कलेक्ट्रेट स्थित समस्त कार्यालयों के कार्यालयाक्ष्यक्ष तथा कर्मचारी उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ