समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश मा0 मुलायम सिंह यादव जी का 82वां जन्मदिन निघासन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुर्मीपुरवा में स्थित चंद्रिका फार्म हाउस पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अनुराग पटेल के संयोजन में केक काटकर बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया, साथ संगोष्ठी, वृक्षारोपण व कम्बल वितरण का आयोजन हुआ।गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष अनुराग पटेल ने कहाकि मा0 मुलायम सिंह यादव जी का जीवन संघर्षपूर्ण रहा, उन्होंने सदैव किसानों- मजदूरों, युवाओं, अकलियत व दलित गरीबों को मुख्य धारा में लाने का काम कर समाजवाद की अवधारणा को साकार किया है। उन्होंने आगे कहाकि उनके संघर्षशील जीवन से प्रेरणा लेकर हम सभी साथियों को संगठित होकर 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार के गठन के लक्ष्य को प्राप्त करना होगा।
पूर्व जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल, काजिम मास्टर, इंद्रेश वर्मा, हरद्वारी यादव, राजबहादुर वर्मा ने नेता जी के जन्मदिवस के मौके पर वृक्षारोपण किया। इसके साथ ही पूर्व जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल, सुरेंद्र कुमार, शिवशंकर मनार तौला, लक्ष्मण यादव रामासरे यादव व राशिद पठान ने 11 मजदूरों को कम्बल का वितरण किया।
यह भी पढें :परिवहन विभाग के प्रवर्तन टीम ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन चलाया चेकिंग अभियान
कार्यक्रम में हिमांशु पटेल, विधानसभा अध्यक्ष ओंमकार सिंह, भण्डारी यादव, चीनी मिल संचालय विनोद वर्मा, आफताब आलम, आसिम बी0डी0सी0, अनुपम वर्मा, मोहम्मद सलीम, लल्लू चतुर्वेदी, मनोज वमार्, अनिल यादव, जगदीश लोधी, मुन्ना खान, अलीम खान, नेत्र प्रकाश मिश्रा, सर्वेश गुप्ता, अहमद प्रधान, वसीम खान, मो0 अशलम, इसरार, चश्मुद्दीन अंसारी, अजय यादव, न्रपराज शाह, संदीप यादव, कुलदीप यादव, शफीक अहमद, सुभाष वर्मा, विपिन वर्मा, डॉ राजकुमार, सतीश श्रीवास्तव, आरिफ, हकीउल्ला खां, अनीस खां, कमल वर्मा, दुर्गेश राजा, अनिल मौर्य, राम कुमार, रमेश यादव, अन्नू वर्मा, संजय वर्मा भईया जी, आनंद पटेल, आयुष तिवारी, सचिन वर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ