सचेंडी थाना एरिया के सीढ़ी इटारा गांव में दुकान और मकान से लाखों का सामान ले गए चोर, क्षेत्र में गश्त कर रही पुलिस को चोरों की भनक तक नहीं लगी

सचेंडी थाना एरिया के सीढ़ी इटारा गांव में दुकान और मकान से लाखों का सामान ले गए चोर, क्षेत्र में गश्त कर रही पुलिस को चोरों की भनक तक नहीं लगी


कानपुर में पुलिस चौकी के पास चोरों की धमाचौकड़ी


सचेंडी थाना एरिया के सीढ़ी इटारा गांव में दुकान और मकान से लाखों का सामान ले गए चोर


क्षेत्र में गश्त कर रही पुलिस को चोरों की भनक तक नहीं लगी


ब्यूरो कार्यालय (कानपुर):कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र स्थित सीढ़ी इटारा गांव में शुक्रवार रात पुलिस के सतर्कता की पोल खोलते हुए चोरों जमकर धमाचौकड़ी मचाई। गांव के बाहर पुलिस चौकी होने के बावजूद चोरों ने पूरी रात गांव के अंदर घर-दुकान के ताले तोड़ लाखों रुपए के कीमत का सामान पार कर फरार हो गए। 


शनिवार सुबह वारदात की जानकारी के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने पुलिस पर गश्त में लापरवाही का आरोप लगाया है।


सीढ़ी इटारा गांव निवासी अमित सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात परिवार के लोग कमरे में सो रहे थे। छत के रास्ते घर में दाखिल हुए चोरों ने अलमारी का लॉकर तोड़कर लगभग 10 लाख रुपये के गहने पार कर दिए। सुबह घर की छत पर गहनों के खाली पड़े डब्बे देखकर परिवार के लोगों को चोरी के बारे में जानकारी हुई। गांव के ही निर्भय सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पत्नी पूजा ने नौबस्ता के निजी हॉस्पिटल में बच्चे को जन्म दिया था। इस वजह से घर के सभी लोग अस्पताल में थे।


शनिवार भोर पहर वह रुपए लेने के लिए घर पहुंचे तो सारा सामान बिखरा पड़ा देखकर होश उड़ गए। चोर घर में रखे लगभग 60 हजार के गहने और 50 हजार रुपये उठा ले गए। 


गांव के प्रेम सिंह ने बताया कि घर के बाहर उनकी परचून की दुकान है। रात में दुकान का शटर तोड़कर घुसे चोर करीब एक लाख रुपए का सामान उठा ले गए। चौथी घटना में हरि सिंह के मकान के बाहर हुई।


सुबह चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। गांव के बाहर पुलिस चौकी होने के बावजूद चोर गांव में अासानी से वारदात को अंजाम देकर निकल गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर में बिखरे सामान को उठाने की बात कही तो ग्रामीण भड़क उठे और नोकझोंक शुरू हो गई। बाद में पुलिस ने चोरों को जल्द पकड़ने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया। 


सचेंडी थाना प्रभारी देवेंद्र सोलंकी ने बताया कि चोरी हुए सामान का आकलन किया जा रहा है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी की जाएगी।


ग़ौरतलब है कि गांव के बाहर चंद कदमों पर बनी सीढ़ी इटारा चौकी की पुलिस रात भर क्षेत्र में गश्त करती रही। वहीं दूसरी ओर पुलिस की नाक के नीचे चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चोरों ने सनसनी फैला दी। इससे गश्त कर रही पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा है।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ