साहब एक नजर इधर भी- न्याय के लिए भटक रही पीड़िता ,छह दिन बाद भी पुलिस ने नहीं ली सुध 

साहब एक नजर इधर भी- न्याय के लिए भटक रही पीड़िता ,छह दिन बाद भी पुलिस ने नहीं ली सुध 


साहब एक नजर इधर भी- न्याय के लिए भटक रही पीड़िता ,छह दिन बाद भी पुलिस ने नहीं ली सुध 


अभद्र छीटाकसी और मारपीट की दी थी तहरीर 


कासगंज । अनीता पत्नी हुकुम सिंह नगला शीशम ,ढोलना निवाशी , पोस्ट कादर गंज ने बताया कि वह 21/11/2020 को वह अपने खेत पर थी और अपने खेत की बुआई कर खेत पर अन्य काम कर रही थी । तभी उसके चचेरे देवर भू देव व जिठौत सुरेंद्र वहां आ गए और पीड़ित से समक्ष उसके बारे में अश्लील टिप्पड़ियां करने लगे और साथ ही अभद्र आगियां दे रहे थे । जिसे सुन पीड़ित से रह नहीं गया और उसने उन लोगों का विरोध किया जिस पर वे दौनों भड़क के उसके साथ मारपीट करने लगे । 


       पीड़िता ने बताया कि जब वे उसके साथ मारपीट कर रहे थे तब वह चिल्लाने लगी और मदद की गुहार लगाने लगी । चीख पुकार करने पर दौनों वहां से भाग खड़े हुए । जिसकी तहरीर मेने कोतवाली कासगंज में दी थी लेकिन पुलिस द्वारा कोई प्रतिक्रिया न होने पर दौनों लोगों के हौसले बुलंद हो गए हैं । पीड़िता के घर से बाहर निकलने पर उक्त लोगों से जब भी सामना होता है तब तब वे सभी छींटाकसी करने लगते हैं । इस संबंध में मैने आज पुलिस अधीक्षक महोदय को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ