बड्डूपुर, बाराबंकी। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत क्षेत्र के किसानों को हरा चारा उगाने के लिए बीज व खाद वितरण किया गया। पशुधन प्रसार कार्यालय कुर्सी में मंगलवार को विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में किसानों को हरा चारा उगाने के लिए बीज मुफ्त दिया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि इसका लाभ कम से कम दुधारू दो पशु पालने वाले किसान और न्यूनतम 0.1 हेक्टेयर से 0.5 हेक्टेयर भूमि वाले किसानों को दिया गया है।
उन्होंने बताया कि ब्लाक के चयनित बीस किसानों को 10 किलो बीज , यूरिया के साथ डीएपी खाद भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की मंशा है कि गांवों में पशुओं की सेहत सुधारने के साथ उन्हें हरा चारा मुहैया कराकर दूध का उत्पादन बढ़ाया जाए। इसी के अंतर्गत अतिरिक्त चारा विकास कार्यक्रम शुरू किया गया जिसमें क्षेत्र के 20 किसानों को योजना के अंतर्गत लाभ दिया गया है। इस मौके पर डाक्टर जयराम वर्मा ,पुतान वर्मा ,शिवराज यादव, राहुल मौर्या , शिवकुमार ,भीखा गौतम मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ