राना होटल्स एंड रेस्टोरेंट का शुभारंभ, पूजा-अर्चना के बाद शिक्षक नेता हेमराज सिंह गौर ने किया शुभारंभ

राना होटल्स एंड रेस्टोरेंट का शुभारंभ, पूजा-अर्चना के बाद शिक्षक नेता हेमराज सिंह गौर ने किया शुभारंभ


ब्यूरो कार्यालय (सरसौल):प्रयागराज हाईवे स्थित महोली मोड़ के पास राणा होटल एंड रेस्टोरेंट का शुभारंभ कार्तिक पूर्णिमा के पर्व पर किया गया। सोमवार को हाईवे के किनारे महोली मोड़ पर शिक्षक नेता हेमराज सिंह गौड़ ने राणा होटल एंड रेस्टोरेंट का पूरे विधि विधान से पूजन कर फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर बोलते हुए शिक्षक नेता ने कहा इस होटल के शुभारंभ से क्षेत्र की जनता को इससे लाभ होगा साथ हाईवे पर आने जाने वाले राहगीरों को भी भोजन की 24 घंटे उपलब्धता होगी। 


उन्होंने भोज्य पदार्थों की गुणवत्ता और शुद्धता पर विशेष ध्यान की आवश्यकता पर जोर दिया। शिक्षक नेता का स्वागत करते हुए होटल के प्रबंधक आर.पी राना ने कहा होटल में शुद्धता गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही आने जाने वाले सभी लोगों से सरल व्यवहार से रिश्ता काम किया जाएगा। ग्राहकों की सेवा हमारा प्रथम कर्तव्य होगा।


 आगंतुकों का आरपी राना ने स्वागत कर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर राकेश तिवारी, अनिल सचान, विनय प्रताप सिंह , संदीप कुमार दुवेदी बाल जी ,यशपाल सिंह, राजू सिंह ,शैलेंद्र सिंह, एके उपाध्याय, बबलू सिंह प्रधान समेत तमाम लोग मौजूद रहे। 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ