पुरानी रंजिश में दबंगों ने की पीट-पीट कर हत्या,4 घायल-एक दिन पूर्व हुआ था अभद्रता के मामले में सुलह

पुरानी रंजिश में दबंगों ने की पीट-पीट कर हत्या,4 घायल-एक दिन पूर्व हुआ था अभद्रता के मामले में सुलह


रिसिया-बहराइच| पुराने विवाद को लेकर दबंगों ने युवक को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।इस दौरान 4 अन्य घायल हो गये। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नामजद आरोपियों में 2 को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 3 फरार है।


रिसिया थाना क्षेत्र के खैरी दिकौली के मजरा दिकौली निवासी चिन्ताराम ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया की बीती रात में इनका भतीजा सुहेल पुत्र स्व.विष्णु प्रसाद रास्ते में पेसाब कर रहा था इसी दौरान आरोपी राममूरत व आत्माराम पुत्रगण झूर्रा, स्नेही व मंजीत पुत्रगण मंगल और रामपाल पुत्र बच्चाराम उसे लाठी-डंडो से पीटने लगे।शोर सुनकर जब चिन्ता राम अपने पुत्र तिलकराम और भाई सुरेश के साथ बचाने दौड़े तो इन्हें भी पीटा।मारपीट में दबंगों ने सुहेल को पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया।इस दौरान दबंगों के चंगुल से बचकर सुहेल को सीएचसी रिसिया ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


मामले की सूचना पुलिस ने पांच आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत कर 2 आरोपियों(स्नेही और मंजीत) को हिरासत में ले लिया है जबकि 3 (राममूरत, आत्माराम,रामफल) फरार है।


पुलिस सजग होती तो नही होती घटना


रिसिया-रिसिया थाना क्षेत्र के दिकौली में हुए पीट-पीटकर हुए हत्या के मामले में पुलिस ने लापरवाही बरती जिसके चलते विवाद हत्या की वजह बन गया। दीपावली पर दोनों पक्षों में मारपीट व अभद्रता की घटना हुई। जिसमें स्नेही व चिन्ता राम ने अपने साथियों के साथ रविवार सुबह मामले में सुलह-समझौता कर लिया। लेकिन रात में आपसी रंजिश की आग में झुलस रहे एक पक्ष ने इस घटना को अंजाम दे दिया। यदि पुलिस पहले ही मामला दर्ज कर कार्रवाई करती तो घटना टल सकती थी।


सूनी रह गई भाईदूज


भाई दूज से पहले ही सुहेल की दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। जिससे उसकी बहनों का भाई दूज का पर्व सुना रह गया। मृतक की बहन सरिता देवी और कोयला देवी का रो-रो कर बुरा हाल था बहनों ने बताया कि पिता का साया तो पहले ही उठ चुका था अब भाई की मौत ने दुखों का पहाड़ उनके ऊपर ला दिया है। जहां रक्षाबंधन में भाई की कलाई पर राखी बांधी थी और भाई दूज में भाई के साथ यह पर्व मनाना चाहती थी लेकिन उनके सपने टूट कर बिखर गए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ