जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में थाना बलरई पुलिस ने नाबालिक बालिका से दुष्कर्म करने के आरोपी 03 बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 08.11.2020 को वादी चंदन पुत्र कायम सिंह निवासी ग्राम महामई थाना बलरई द्वारा नित्य क्रिया के लिए खेतों में जाते समय अपनी बहन के साथ गांव के कुछ लडकों द्वारा दुष्कर्म करने के संबंध में तहरीर दी गई थी । तहरीर के आधार पर थाना बलरई पुलिस द्वारा तत्काल मु0अ0सं0 129/20 धारा 376 डी, 5जी/6 पोक्सो एक्ट एंव 3(2)5 एससी/एसटी अभियोग पंजीकृत किया गया ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष बलरई द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में विभिन्न स्थानों पर दबिशे दी जा रही थी इसी क्रम में पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि उक्त प्रकरण से संबंधित आरोपी महामई मोड पर कहीं जाने की फिराक में खडे है जिन्हे पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेरकर पकड लिया गया ।
थाना बलराई पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही करते हुए तीनों बाल अपचारीयों को बाल सुधार गृह इटावा भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. राजा पुत्र सौरी खां निवासी ग्राम महामई थाना बलरई इटावा ।
2. सुमित पुत्र रामखिलाडी निवासी ग्राम महामई थाना बलरई इटावा ।
3. अंकुश पुत्र सोबरन सिंह निवासी ग्राम महामई थाना बलरई इटावा ।
पुलिस टीम- उ0नि0 सतीश राठौर थानाध्यक्ष बलरई मय टीम ।
0 टिप्पणियाँ