कन्नौज। विकासखंड हसेरन के गांव इमिलिया निवासी ऋषि राजपूत पुत्र राम चरण राजपूत अंजू राजपूत पत्नी ऋषि राजपूत के विरुद्ध थाना सौरीख पंजीकृत मुकदमा संख्या 267 / 19 पंजीकृत है इस मुकदमे में दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं उक्त आरोपी के घर पर चौकी प्रभारी नादेमऊ अभिमर्दन सिंह ने जाकर धारा 82 का नोटिस चस्पा किया तथा सभी ग्राम वासियों को उनके मुकदमे में वांछित होने की जानकारी दी।
0 टिप्पणियाँ