स्थानीय पुलिस लाइन सभागार में प्रोजेक्ट नई किरण की शुरूआत पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी की अध्यक्षता में की गई। नई किरण में 21 मामले आये जिनमें नई किरण के सभी सदस्यों द्वारा समझानें के बाद 04 परिवारों में आपसी सुलह समझौते के आधार पर समझौता कराया गया दोनों परिवारों के पति-पत्नी खुशी-खुशी साथ-साथ रहने को तैयार हो गये शेष प्रार्थना पत्रों में आगे की तिथि दी गयी। नई किरण प्रोजेक्ट से जनपद में विखरे हुये परिवारों में एक नई रोशनी आयेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नई किरण प्रोजेक्ट के अन्तर्गत विखरे परिवार को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया जा रहा है। तथा मास्क वितरण कर कोविड-19 की जारी गाइडलाइन का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम में महिला थानाध्यक्ष अश्वनीपाल, उ0नि0 रीना सिंह, म0हे0का0 227 संध्या, म0का0 1261 प्रीती सोनकर व नई किरण प्रोजेक्ट के सदस्यगण श्रीमती कंचन मिश्रा व रामप्रकाश सिंह, जियाउलहक आदि सदस्यगण मौजूद रहे तथा इन सभी का विशेष सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ