इटावा । चौबिया थाना में थानाध्यक्ष के नवनिर्मित कक्ष का उद्घाटन के अवसर पर एसएसपी आकाश तोमर ने कहा कि, सभी क्षेत्र वासी प्रेम व सौहार्द से रहें व पुलिस का कानून व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। आगामी आने वाले किसी भी प्रकार के चुनाव को एक लोकतंत्र का पर्व मानकर ही सबको शांति पूर्वक अपना वोट करना है । किसी भी प्रकार की अफवाह या गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने थाना कार्यालय में बनी रसोई बाथरूम व फर्श को देखने के बाद थाने के निर्माण कार्य को सराहा । ग्रामीणों व प्रधानों को सम्बोधित करते हुये पुलिस कप्तान ने कहा कि, कोई भी पीड़ित व्यक्ति थाने में आने में कभी भी कोई संकोच न करे ।
जनपद की पुलिस जनता की सेवा के लिये ही दिन रात कार्य कर रही है। हमे जनपद में एक बेहतरीन कानून व्यवस्था बनाये रखनी है वहीं उन्होंने इस अवसर पर थाना क्षेत्र की दो महिला कॉन्स्टेबल को भी उनके अच्छे कार्यों के लिये सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एएसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने कहा कि, कहीं भी कोई भी अपराध की सूचना प्राप्त हो तो आप लोग तुरंत ही थाने में सूचना अवश्य ही दें जिससे पुलिस व जनता का सहयोग भी दिखाई दे। इस अवसर पर एसपी सिटी डॉ रामयश सिंह भी मौजूद रहे। चौबिया थाना के तेजतर्रार थानाध्यक्ष राजीव यादव ने जनपद के पुलिस मुखिया सहित पधारे सभी अतिथियों का विशेष आभार प्रकट किया ।
0 टिप्पणियाँ